पटना : देशभर में लॉकडाउन का आज 20वां दिन है. इसको लेकर खबरें आ रही है कि 30 अप्रैल तक इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है. कई राज्यों ने इसकी घोषणा भी कर दी है. लेकिन बिहार में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुआ है. यही कारण है कि अभी भी लोग यहां के स्थिति के बारे में सिर्फ और सिर्फ अनुमान ही लगा रहे हैं. इसलिए लोग अपने-अपने घरों में हैं और राजधानी के सबसे बड़े फ्लाईओवर बेली रोड फ्लाईओवर पर पूरी तरह से सन्नाटा देखने को मिल रहा है.
पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर पसरा सन्नाटा, घर से निकलने में परहेज कर रहे राजधानीवासी - lockdown
राजधानी में लॉकडाउन का असर पूरी तरह से देखा जा रहा है. सिर्फ शाम के समय सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस को लेकर लोगों पर सवाल खड़े किये जाते है. लेकिन अमूमन अगर देखा जाए, तो अनावश्यक काम से लोग राजधानी में सड़क पर नहीं निकल रहे हैं.
![पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर पसरा सन्नाटा, घर से निकलने में परहेज कर रहे राजधानीवासी पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6772306-thumbnail-3x2-pic.jpg)
चेकिंग अभियान
राजधानी में लॉकडाउन का असर पूरी तरह से देखा जा रहा है. सिर्फ शाम के समय सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस को लेकर लोगों पर सवाल खड़े किये जाते है. लेकिन अमूमन अगर देखा जाए, तो अनावश्यक काम से लोग राजधानी में सड़क पर नहीं निकल रहे हैं. इसके पीछे पुलिसिया सख्ती भी एक कारण माना जाता है, क्योंकि पटना पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग अभियान भी समय-समय पर चलाते रहती है.
सोशल डिस्टेंस का करें पालन
फिलहाल बिहार में लॉकडाउन के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. लोग अभी भी असमंजस में है. लेकिन इसके बावजूद भी राजधानी में लोग लॉकडाउन का पालन करते नजर आते हैं. वहीं, जहां भी राहत शिविर चल रहा है वहां भी सोशल डिस्टेंस का पालन सरकारी अधिकारियों द्वारा करवाया जा रहा है. साथ ही लगातार प्रशासन और स्वयंसेवी संस्था द्वारा फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के खाने-पीने का इंतजाम भी किया जा रहा है.