बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: धनतेरस पर बाजारों में सन्नाटा, ग्राहकों की राह देखते रहे दुकानदार - पटना समाचार

धनतेरस के मौके पर ज्वेलर्स दुकान, टीवी-फ्रिज से लेकर कई शो रूम में भी सन्नाटा पसरा रहा. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन और महंगाई ने सबकी कमर तोड़कर रख दी है. वहीं दुकानदारों ने कहा कि 45 साल की उम्र में पहली बार इस तरह का बाजार देखने को मिला है.

silence in markets on festival of dhanteras
धनतेरस के दिन दुकान में सन्नाटा

By

Published : Nov 13, 2020, 7:10 AM IST

पटना:जिले में धनतेरस के मौके पर सभी दुकानें उपयोगी सामानों से सजा हुआ देखा गया. इसके साथ ही दुकानदार खुद ही अपने दुकान की शोभा बढ़ा रहे थे. ज्यादातर दुकानों में ग्राहकों की भीड़ नहीं लगी.

बाजारों में पसरा सन्नाटा
धनतेरस के मौके पर पूरा राजधानी उपयोगी सामानों से सजा है, लेकिन इस कोरोना काल में लगे लॉकडाउन ने सबकी कमर तोड़ दी है. एक तरफ लॉकडाउन तो दूसरी ओर महंगाई. यह दोनों मिलकर मध्यम वर्गीय परिवार का हालत खस्ता कर दिया है. इसके कारण दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है. टीवी, फ्रिज, रेफ्रिजरेटर, सोने-चांदी या किसी भी गाड़ी के शो रूम हो छोड़ सबकी स्तिथि एक जैसी बनी है.

धनतेरस के दिन दुकान में सन्नाटा

कर्ज में डूबे लोग
आभूषण दुकानदार पंकज गुप्ता और मोहमद जोनी कहते है की आज तक कभी ऐसी नहीं हुआ कि धनतेरस के दिन बाजारों में भीड़ न हो. लॉकडाउन के कारण सभी कर्ज के तले दव चुके हैं. यह कोरोना और महंगाई सबको ले डूबा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details