पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण का मतदान पूरा हो चुका है. 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. अधिकांश एग्जिट पोल में महागठबंधन की तरफ रुझान दिखाया गया है. इसके बाद से जहां आरजेडी कार्यालय में गहमागहमी है तो जदयू कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद का दावा है कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
एग्जिट पोल कभी भी सही साबित नहीं हुआ है. जदयू के कोर वोटर चुपचाप वोटिंग करते हैं वे कुछ बोलते नहीं है. 10 नवंबर को काउंटिंग के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी.-अरविंद निषाद, प्रवक्ता जदयू
'विकास की सरकार चाहती है जनता'
अरविंद निषाद ने एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि एनडीए को बहुमत मिलेगा. जनता विकास की सरकार बनाना चाहती है. पार्टी कार्यालय में सन्नाटे पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सभी लोग घर में हैं और अपने जरूरी काम में लगे हैं.
'मतगणना पर टिकी नजरें'
एग्जिट पोल आने के बाद जदयू कार्यकर्ता और नेता मायूस हैं. जिससे कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. वहीं राजद कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पार्टी ने कार्यकर्ताओं को आतिशबाजी और हुड़दंगई नहीं करने की हिदायत दी है. कार्यकर्ताओं पर नजर रखने के लिए राजद ने 4 सदस्यीय कमेटी भी बनाई है. सबकी नजरें अब मतगणना पर टिकी हुई हैं.