पटना:लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आने के बाद NDA को बड़ा झटका लगा है. ईटीवी भारत की टीम जब बीजेपी के दफ्तर पहुंची तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ मिला. जबकि चंद महीने पहले ही जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तो यहां जश्न का माहौल था.
पटना: BJP दफ्तर में चंद महीने पहले था जश्न का माहौल, अब पसरा है सन्नाटा - किशनगंज में AIMIM
प्रदेश में पांच विधानसभा सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर में उपचुनाव कराए गए थे. इनमें से समस्तीपुर लोकसभा सीट में LJP के प्रिंस राज की जीत हुई है. वहीं, दूसरी ओर किशनगंज में AIMIM तो बेलहर में RJD ने अपनी जीत दर्ज कर ली है.
उपचुनाव को ‘सेमीफाइनल' के तौर पर देखा जा रहा था
बिहार में उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. प्रदेश में पांच विधानसभा सीटों किशनगंज, सिमरी, बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर में उपचुनाव कराए गए थे. इनमें से समस्तीपुर लोकसभा सीट में LJP के प्रिंस राज विजयी हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर किशनगंज में AIMIM तो बेलहर में RJD ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. वहीं, एनडीए की ओर से महज एक सीट पर जेडीयू को जीत मिली है.
'विधानसभा चुनाव 2020 में NDA नहीं रहेगी पीछे'
बीजेपी दफ्तर में मौजूद बीजेपी नेता अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि जो 4 महीने पहले स्थिति थी. वो पूरे देश का चुनाव था. देश में एक ही नेता हैं वो नरेन्द्र मोदी जी है. उस वक्त देश ने मोदी जी के सुशासन और कार्यों के आधार पर वोट दिया था. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भले ही एनडीए पीछे रही है. लेकिन ऐसा नहीं है कि एनडीए विधानसभा चुनाव 2020 में भी पीछे रहेगी.