बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः बीजेपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा, अपने घरों में दुबके कार्यकर्ता - पटना बीजेपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा

आम दिनों में जहां सैकड़ों की तादाद में नेताओं की आवाजाही रहती थी, आज वहीं कोरोना वायरस के खौफ से कार्यकर्ताओं ने गतिविधियां कम कर दी हैं. प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा पसरा है.

patna
बीजेपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा

By

Published : Mar 19, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 3:12 PM IST

पटनाःकोरोना वायरस ने आम और खास सभी को डरा दिया है. राजनीतिक गतिविधियां थम सी गई हैं. भाजपा दफ्तर में आम दिनों में जहां सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग रहता था, आज उसी परिसर में सन्नाटा पसरा है.

बीजेपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा

तमाम राजनीतिक गतिविधियां पड़ी ठप
मिशन 2020 राजनीतिक दलों के सामने दस्तक दे चुकी है. लेकिन कोरोना वायरस में राज्य की राजनीतिक गतिविधियों को ठप कर दिया है. कार्यकर्ता भी घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. बीजेपी दफ्तर में सन्नाटा पसरा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस विधायक का छलका 'नीतीश प्रेम', बोले- बिहार को पहले कभी नहीं मिला ऐसा विकास करने वाला CM

कार्यकर्ता वेट एंड वॉच की स्थिति में
बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी दफ्तर से दूरी बना ली है. आम दिनों में जहां सैकड़ों की तादाद में नेताओं की आवाजाही रहती थी आज वहीं कोरोना वायरस के खौफ से कार्यकर्ताओं ने गतिविधियां कम कर दी हैं. प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा पसरा है, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसे दीवारों में चस्पा कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details