पटना:राजधानी की सड़कों पर जनता कर्फ्यू को लेकर लोग काफी सचेत हैं. पटनाइट्स अपने घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. जनता कर्फ्यू को लेकर पुलिस-प्रशासन भी काफी अलर्ट हैं. आने-जाने वाले लोग को रोककर उन्हें घर में रहने का निर्देश दिया जा रहा है.
दरअसल, भारत के साथ-साथ बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट पर है. बिहार के तमाम स्कूल, कॉलेजों, सिनेमाघरों को 31 तारीख तक बंद करने का आदेश जारी किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रविवार को पूरे देश में 1 दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की गई. जिसका असर पटना के सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है.