बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू को लेकर घरों में कैद हुए पटनाइट्स - janta curfew

पटना की तमाम सड़कों, गलियों, चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. वहीं, ज्यादातर दुकानें बंद नजर आ रही हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 22, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 10:03 AM IST

पटना:राजधानी की सड़कों पर जनता कर्फ्यू को लेकर लोग काफी सचेत हैं. पटनाइट्स अपने घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. जनता कर्फ्यू को लेकर पुलिस-प्रशासन भी काफी अलर्ट हैं. आने-जाने वाले लोग को रोककर उन्हें घर में रहने का निर्देश दिया जा रहा है.

पटना में दुकानें बंद

दरअसल, भारत के साथ-साथ बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट पर है. बिहार के तमाम स्कूल, कॉलेजों, सिनेमाघरों को 31 तारीख तक बंद करने का आदेश जारी किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रविवार को पूरे देश में 1 दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की गई. जिसका असर पटना के सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सड़क पर नहीं दिख रहे लोग

पटना के तमाम सड़कों पर लोग अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. तमाम दुकानें भी बंद नजर आ रही हैं. पटना का सबसे पॉश इलाका डाक बंगला चौराहा पर सभी दुकानें बंद हैं. आम जनता भी करोना वायरस को लेकर काफी सचेत दिख रही है. एक-दो मेडिकल स्टोर को छोड़ दिया जाए तो पटना के तमाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

पुलिस प्रशासन अलर्ट
Last Updated : Mar 22, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details