पटना: सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने राजधानी के रूपसपुर थाना क्षेत्र के दीघा नहर रोड स्थित एक निजी अस्पताल का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के अस्पताल की बिहार में कमी है, ऐसे अस्पताल बिहार में खुलने चाहिए, क्योंकि यहां के लोगों को इलाज के लिए राज्य से बाहर जाना ना पड़े.
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने दानापुर में एक निजी अस्पताल का किया उद्घाटन - पटना की खबर
राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि बिहार में अच्छे अस्पतालों की बहुत कमी है. लोगों को इलाज कराने के लिए राज्य के बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में मरीजों के साथ परिजनों को भी तमाम परेशानियां उठानी पड़ती है.
राज्यपाल ने किया अस्पताल का उद्घाटन
राज्यपाल गंगा प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा भी मौजूद थे. इस अवसर पर डॉक्टर धर्मनाथ सिंह ने बताया कि ये अस्पताल आधुनिक उपकरणों और सभी सुविधाओं से सुसज्जित है.
'बिहार में अच्छे अस्पतालों की है कमी'
माननीय राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अच्छे अस्पतालों की बहुत कमी है. लोगों को इलाज कराने के लिए राज्य के बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में मरीजों के साथ परिजनों को भी तमाम परेशानियां उठानी पड़ती है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है.