पटना: सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व पर पटना में सिख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. प्रकाश पर्व के मौके पर प्रबंधक कमेटी की ओर से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से बड़ी प्रभात फेरी निकाली गई. जो बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु के बाग, पटना साहिब स्टेशन, सुदर्शन पथ, गुरु गोविंद सिंह पथ एवं अशोक राजपथ होते हुए वापस तख्त साहिब पहुंची, इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रभात फेरी के साथ चलते नजर आए.
निकाली गई बड़ी प्रभात फेरी: गौरतलब हो कि सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री नानक देव जी महाराज पटना साहिब गुरुद्वारा में आए थे. जिन्होंने जन कल्याण के लिए समाज में एकजुटता का संदेश दिया था. वहीं गुरु महाराज का प्रकाश पर्व देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाता है. उसी कड़ी में पटना साहिब गुरुद्वारा में भी 27 नवंबर को गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इससे पहले आज बड़ी प्रभात फेरी और कल गुरु के बाग से नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा.