बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना साहिब में 5 करोड़ के आसन पर बवाल, संगतों और सेवादारों ने किया विरोध

पटना में तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurdwara) में पांच करोड़ के आसन को लेकर बवाल हो गया. देखते ही देखते संगतों और सेवादारों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई. मामला बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस और मंदिर की सुरक्षा में लगे जवानों ने मोर्चा संभालते हुए मामले को शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना साहिब गुरूद्वारा में धक्का-मुक्की
पटना साहिब गुरूद्वारा में धक्का-मुक्की

By

Published : Apr 13, 2022, 2:25 PM IST

पटना:पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली स्तिथ तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा (Takht Shri Harmandir Sahib Patna) के दरबार साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और स्थानीय सिख श्रद्धालु आपस में भीड़ गए. दोनों ओर से स्तिथि तनावपूर्ण हो गई और कुछ देर बाद दो गुट आपस में भीड़कर धक्का-मुक्की करने लगे. गुरुद्वारा में जेड प्लस सुरक्षा में तैनात सुरक्षकर्मियों के साथ भी सिख श्रद्धालु धक्का-मुक्की पर उतर गये.

ये भी पढ़ें-श्रद्धा और समर्पण: पंजाब से पहुंचे श्रद्धालु ने तख्त श्री पटना साहिब पर चढ़ाया सोने का पलंग सहित 5 करोड़ का सामान

करोड़ों का सामान गुरू महाराज को किया समर्पित: गुरुद्वारा में धक्का-मुक्की होता देख जेड प्लस सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला, तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस और जवानों की मुस्तैदी के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. गौरतलब है कि सोमवार की शाम जलंधर के करतारपुर निवासी डॉ. गुरविंदर सिंह सावरा ने गुरु महाराज के चरणों मे सोने-चांदी के करोड़ों रुपये की लागत से गुरु का आसन, पलंग, चंवर समेत कई बहुमूल्य सामान गुरु महाराज के चरणों मे समर्पित किया (Devotee From Punjab Donates Bed Of Gold And Silver) था.

आपस में भिड़े सिख श्रद्धालु: स्थानीय सिख श्रद्धालुओं को सूचना मिली कि दरबार साहिब में गुरु महाराज के प्राचीन आसन बदले जा रहे हैं. आसन बदलने की सूचना मिलते ही स्थानीय श्रद्धालु दरबार साहिब में प्रवेश कर जमकर हंगामा करने लगे. इसके बाद देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई. जहां बीच-बचाव करने पहुंचे पटना साहिब में तैनात जेड प्लस सुरक्षा के जवानों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई.

पुलिस और जवानों ने शांत कराया हंगामा: जेड प्लस सुरक्षा के जवान और स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला तब जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल स्तिथि तनावपूर्ण है, मामले की जांच वरीय अधिकारी कर रहे हैं. दरबार साहिब में मारपीट की घटना से देश भर के सभी गुरुद्वारे और सिख श्रद्धालुओं में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-पटना साहिब गुरुद्वारा की सुरक्षा बढ़ी, प्रधान और जत्थेदार को Y प्लस सिक्योरिटी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details