पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (Narendra Modi Security Breach) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal), उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) और मंत्री नितिन नवीन ने पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
ये भी पढ़ें:'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक गंभीर मामला, पंजाब सरकार दोषी'
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पूरी दुनिया जान रही है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक कैसे हुई. पंजाब के मुख्यमंत्री इसकी रिपोर्ट प्रियंका गांधी को देते हैं, उन्हें देश के संविधान से कोई मतलब नहीं है. राष्ट्रपति, पीएमओ या राज्यपाल क्या होता है, उन्हें पता नहीं है. उनके लिए परिवार वाली पार्टी कांग्रेस ही सब कुछ है.
"ये बहुत बड़ी चूक है और इसकी जिम्मेवारी कांग्रेस सरकार की है. हमलोग इसका विरोध कर आज पूरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. पंजाब में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार 10 मार्च तक की मेहमान है, जनता ने उसे हटाने का मन बना लिया है" - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी