बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस की टिकट पर विक्रम विधानसभा सीट से दूसरी बार जीते सिद्धार्थ सिंह - election commision

बिक्रम विधानसभा से दूसरी बार जीत की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ सिंह के पैतृक गांव में जीत के लड्डू बांटे गए. हांलाकि चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक घोषणा का ऐलान होना बांकी है.

पटना
अबीर- गुलाल लगाते समर्थक

By

Published : Nov 10, 2020, 8:56 PM IST

पटना: राजधानी के विक्रम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर सिद्धार्थ सिंह दूसरी बार विधानसभा की चौखट के अंदर प्रवेश करने जा रहे हैं. नतीजों के ऐलान के बाद सिद्धार्थ सिंह के पैतृक गांव बिहटा प्रखंड के अमहारा में खुशी की लहर दौर गई.

दूसरी बार जीते सिद्धार्थ
अमहारा के ग्रामीणों ने कहा की 2015 में कांग्रेस के तरफ से सिद्धार्थ सिंह विक्रम विधानसभा से उम्मीदवार बने थे. और 2015 में भी भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी. अब 2020 में भी बिक्रम विधानसभा की जनता ने उन पर भरोसा किया. इस बार भी विक्रम विधानसभा की जनता ने उन्हें भारी मतों से विजय बनाया है.

जश्न मनाते ग्रामीण

आधिकारिक घोषणा का है इंतजार
वहीं अभी तक चुनाव आयोग के तरफ से आधिकारिक रूप से उन्हें विजय घोषित नहीं किया गया है. लेकिन रूझानों के साफ होने के बाद से ही सिद्धार्थ सिंह के पैतृक गांव में जीत की मिठाई बांटना शुरू हो गया है. इसके बावजूद भी उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है चारों तरफ उनके ही नारे लग रहे.

दिलचस्प हो रहा बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के आ रहे रूझानों के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सुबह से ही रूझानों में दोनों गठबंधन एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं. कई सीटों पर वोटों का फासला 1000 से भी कम है. तो वहीं, कई ऐसी भी सीटें हैं जहां अब तक के रूझानों के अनुसार वोटों का अंतर 500 है.

स्टोरी हाईलाईट

  • पहली बार 2015 में भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता था.
  • पैतृक गांव में बंटी मिठाई.
  • दूसरी बार सदन पहुचेंगे सिद्धार्थ सिंह.
  • चुनाव आयोग के घोषणा होना बांकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details