बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत केस: ED के सामने आज पेश हो सकते हैं सिद्धार्थ पिठानी - बिहार सरकार

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज प्रवर्तन निदेशालय सुशांत सिंह राजपूत के दोस्‍त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करेगी. संभव है कि सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल हो सकता है.

today
today

By

Published : Aug 8, 2020, 9:46 AM IST

पटनाःसुशांत सिंह राजपूत केस में आज प्रवर्तन निदेशालय सुशांत सिंह राजपूत के दोस्‍त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करेगी. बता दें की इससे पहले ईडी इस केस की मुख्य आरोपी रिया के अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से पूछताछ कर चुका है.

SC में दाखिल हो सकता है दूसरा हलफनामा
संभव है कि सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल हो सकता है. वकील विकास सिंह इस हलफनामा को दायर कर सकते हैं. बता दें कि शुक्रवार को ही बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिया के खिलाफ हलफनामा दायर किया था.

रिया चक्रवर्ती से 8 घंटे तक पूछताछ
बता दें कि शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती से 8 घंटे तक पूछताछ की. ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत मामले में अभिनेत्री का बयान दर्ज किया गया. एजेंसी ने रिया से वित्तीय मामलों और संपत्तियों में निवेश के बारे में सवाल किए. साथ ही पिछले एक साल में दिवंगत अभिनेता के बैंक खाते से हुए वित्तीय लेनदेन के बारे में भी पूछताछ की.

सिटी एसपी विनय तिवारी लौटे पटना
वहीं सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर जांच के लिए मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी शुक्रवार को वापस लौट आए हैं. उन्हें मुंबई में बीएमसी ने क्वॉरंटीन कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details