पटनाःराजधानी पटना के राजीव नगर थानाक्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बार-बार भू माफियाओं (Land Mafia In Rajiv Nagar Area In Patna) द्वारा इलाके में दहशत फैलाई जाती है. यहां माफिया जमीन पर कब्जा (Capture Of Land By mafia In Patna) करने के लिए कई बार लोगों को निशाना बनाते रहे हैं और गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं. इसी कड़ी में राजीव नगर थाने में नए प्रभारी इंस्पेक्टर के रूप में आए नीरज कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनके इलाके में अब इस तरह की घटनाएं होने नहीं दी जाएंगी.
ये भी पढ़ेंःएक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर
दरअसल पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर कई बार विवाद हुए और कई बार इसी इलाके के भू माफियाओं ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए गोलियां भी चलाईं. इस पूरे मामले पर इलाके के ही सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कि राजीव नगर थाना क्षेत्र में आवास बोर्ड की जमीन पर भू माफियाओं की नजर है. इसी आवास बोर्ड के जमीन को कब्जा करने के लिए और लोगों में दहशत फैलाने के लिए भू माफियाओं के द्वारा अक्सर इलाके में गोलीबारी की जाती है.