बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेक पहल: श्याम स्टील ने डोनेट किया 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

पटना में श्याम स्टील ने मां वैष्णो देवी समिति और पटना लायंस क्लब को 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किया. श्याम स्टील ने कोरोना काल में कई मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी बांटा था.

oxygen concentrators
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : Jun 16, 2021, 10:54 PM IST

पटना: राजधानी के चाणक्य होटल में एक कार्यक्रम में श्याम स्टील (Shyam Steel) ने मां वैष्णो देवी समिति और पटना लायंस क्लब को 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) डोनेट किया.

इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) भी मौजूद रहे. इस दौरान श्याम स्टील के अधिकारियों ने मां वैष्णो देवी समिति के सदस्यों और लायंस क्लब पटना के सदस्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें:ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचा स्पेशल विमान, जल्द आएंगे वेंटिलेटर

"श्याम स्टील का हम आभार प्रकट करते हैं. जिन्होंने कोरोना काल में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किया है. यह वैसे मरीजों के लिए उपयोगी होगा जो घर में रहकर कोरोना का इलाज करवा रहे हैं."-संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

आम लोगों को मिलेगी सहायता
संजय जायसवाल ने कहा, "मां वैष्णो देवी समिति (Maa Vaishno Devi Committee) और पटना लायंस क्लब (Patna Lions Club) मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराती रहेगी. श्याम स्टील ने कोरोना काल में कई मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बांटा है. इनका काम कोरोना काल में सराहनीय रहा है. उम्मीद है कि ऐसे ही सामाजिक कार्यों को अन्य कंपनियां भी बिहार में करेंगी, जिससे आम लोगों को सहायता मिलेगी."

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर.

ये भी पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी: भर्ती होंगे 30 हजार स्वास्थ्यकर्मी, नहीं होगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी

उद्यमी ने उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
बता दें कि 5 जून को बिहार के रोहतास जिले में अमेरिका के बोस्टन (Boston of America) शहर में रहने वाले एक उद्यमी ने अपने पिता की स्मृति में सासाराम के सदर अस्पताल को 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया था. सासाराम के कंपनी सराय में मूल रूप से रहने वाले चिकित्सक डॉ. आशा सिंह के पुत्र निलेश कुमार ने सदर अस्पताल को यह सामान उपलब्ध कराया था.

क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर?
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक पोर्टेबल मशीन है, जिससे ऑक्सीजन थेरेपी दी जाती है. इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं. इसे चलाने के लिए बिजली या बैटरी की जरूरत पड़ती है. यह मशीन हवा से नाइट्रोजन और अन्य गैस को अलग करती है और ऑक्सीजन को छानती है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रेशर स्विंग एड्सॉप्शन टेक्निक (पीएसए) पर काम करती है. तुरंत ऑक्सीजन बनाने की प्रक्रियाओं में यह सस्ता साधन है. इस मशीन को ऑक्सीजन गैस जनरेटर या ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन में अंतर.

कैसे काम करती है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन?
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से किसी भी मरीज को ऑक्सीजन देने के लिए नेजल केनुला की जरूरत पड़ती है. नेजल केनुला एक प्लास्टिक की नली होती है जिसके दोनों सिरे जोड़ने लायक होते हैं. नेजल केनुला के जरिए एक सिरे को मशीन में फिट किया जाता है और दूसरे सिरे को नाक में डाला जाता है. इससे मरीज को आराम से ऑक्सीजन मिल पाता है.

फेस मास्क के जरिए भी ऑक्सीजन दी जा सकती है. इसमें मुंह और नाक को कवर करना पड़ता है. ये तब जरूरी होता है जब शरीर को हाई लेवल ऑक्सीजन की जरूरत हो. ट्रांसट्रैक्चियल कैथेलर के जरिए भी शरीर को ऑक्सीजन दी जा सकती है. इसमें एक नली सीधे गले में लगाई जाती है, लेकिन इस प्रक्रिया में गले में संक्रमण का खतरा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details