बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्याम रजक ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, अब आरजेडी में होंगे शामिल - Shyam Rajak take RJD membership in Patna

श्याम रजक वर्ष 2009 में राजद छोड़कर जदयू में आए थे. उस समय उन्होंने राजद में अपने अपमान की बात कही थी. अब वो दोबारा आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं. पिछले 1 महीने से वो आरजेडी नेताओं के संपर्क में थे.

श्याम रजक
श्याम रजक

By

Published : Aug 17, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Aug 17, 2020, 11:28 AM IST

पटनाः बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अब वो लालू-राबड़ी आवास पर आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

इससे पहले ईटीवी भारत पर फोन से हुई बातचीत में श्याम रजक ने बताया था कि आज 11 बजे बिहार विधानसभा की सदस्यता से वो इस्तीफा दे देंगे और फिर 12 बजे लालू-राबड़ी के आवास पर पहुंचेंगे. जहां वह आरजेडी में शामिल होंगे.

आज लेंगे राजद की सदस्यता
बता दें कि श्याम रजक के आरजेडी में शामिल होने की रविवार को पूरे दिन चर्चा होती रही. शाम में जदयू के तरफ से बर्खास्तगी का आदेश भी निकल गया और नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त भी कर दिया. अब पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक आज आरजेडी का लालटेन थाम लेंगे. ये बात खुद श्याम रजक ने फोन से हुई बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि वो पहले विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और फिर वहां से लालू राबड़ी के आवास पर जाएंगे. जहां आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता लेंगे.

जदयू के लिए है बड़ा झटका
वहीं, जदयू की तरफ से श्याम रजक को मनाने की कोई खास कोशिश नहीं की गई. श्याम रजक काफी समय से नाराज चल रहे थे. पार्टी में उपेक्षा से नाराज थे, तो वही उद्योग मंत्रालय मिलने से भी खुश नहीं थे. 15 अगस्त को फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र जहां से वो हमेशा चुनाव जीतते रहे हैं, वहां बैठक की और उसके बाद ही पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया.

रविवार को पूरे दिन इसकी चर्चा होती रही. हालांकि खुलकर श्याम रजक ने नहीं बोला. लेकिन जदयू को जब इसकी पक्की सूचना मिल गई तो वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त किया. अब श्याम रजक के पास आरजेडी में शामिल होने के अलावा दूसरा कोई विकल्प भी मौजूद नहीं है. ऐसे पिछले 1 महीने से श्याम रजक आरजेडी नेताओं से संपर्क में थे.

ये भी पढ़ेंःनीतीश कैबिनेट से हटाये गये श्याम रजक, JDU ने भी निकाला

2009 में राजद छोड़कर जेडीयू में गए
श्याम रजक कभी लालू प्रसाद यादव के काफी खास हुआ करते थे. श्याम और राम की जोड़ी एक समय खूब चर्चा में थी. लेकिन श्याम रजक और रामकृपाल यादव दोनों का राजद के रवैया से मोहभंग हो गया. रामकृपाल जहां बीजेपी में शामिल हो गए हैं तो वहीं श्याम रजक जदयू में. श्याम रजक वर्ष 2009 में राजद छोड़कर जदयू में आए थे. उस समय उन्होंने राजद में अपने अपमान की बात कही थी.

फुलवारीशरीफ सीट से लगातार जीते चुनाव
वर्ष 2010 में जदयू के टिकट पर फुलवारीशरीफ सीट से विधानसभा चुनाव जीते और मंत्री भी बने. 2015 में फुलवारीशरीफ से ही जदयू के टिकट पर फिर चुनाव जीते. लेकिन उस समय मंत्री नहीं बन सके. 2019 में जब मंत्रिमंडल का नीतीश कुमार ने विस्तार किया तो उन्हें उद्योग मंत्री बनाया. श्याम रजक 1995 से लगातार चुनाव जीते रहे हैं. 2009 के उपचुनाव को छोड़कर 2014 में जमुई विधानसभा क्षेत्र से ही लोकसभा चुनाव लड़े थे. हालांकि सफलता नहीं मिली.

Last Updated : Aug 17, 2020, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details