पटनाः बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अब वो लालू-राबड़ी आवास पर आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
इससे पहले ईटीवी भारत पर फोन से हुई बातचीत में श्याम रजक ने बताया था कि आज 11 बजे बिहार विधानसभा की सदस्यता से वो इस्तीफा दे देंगे और फिर 12 बजे लालू-राबड़ी के आवास पर पहुंचेंगे. जहां वह आरजेडी में शामिल होंगे.
आज लेंगे राजद की सदस्यता
बता दें कि श्याम रजक के आरजेडी में शामिल होने की रविवार को पूरे दिन चर्चा होती रही. शाम में जदयू के तरफ से बर्खास्तगी का आदेश भी निकल गया और नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त भी कर दिया. अब पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक आज आरजेडी का लालटेन थाम लेंगे. ये बात खुद श्याम रजक ने फोन से हुई बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि वो पहले विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और फिर वहां से लालू राबड़ी के आवास पर जाएंगे. जहां आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता लेंगे.
जदयू के लिए है बड़ा झटका
वहीं, जदयू की तरफ से श्याम रजक को मनाने की कोई खास कोशिश नहीं की गई. श्याम रजक काफी समय से नाराज चल रहे थे. पार्टी में उपेक्षा से नाराज थे, तो वही उद्योग मंत्रालय मिलने से भी खुश नहीं थे. 15 अगस्त को फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र जहां से वो हमेशा चुनाव जीतते रहे हैं, वहां बैठक की और उसके बाद ही पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया.