पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. नीतीश कुमार ने 5 चरण की यात्रा पूरी कर ली है. इस अभियान को लेकर चर्चा भी होने लगी है. यहां तक कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक बिल गेट्स ने भी तारीफ की थी. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को यह अभियान लूट खसोट वाला अभियान लग रहा है. वहीं इस पर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने हमला बोलते हुए कहा कि जिनके घर में प्रदूषण हो, उन्हें पर्यावरण की चिंता क्या होगी.
'लूट खसोट के लिए लाई गई योजना'
नीतीश कुमार 3 सालों में इस अभियान पर 24 हजार 500 करोड़ की राशि खर्च करने वाले हैं. नीतीश अपनी यात्राओं में हर जगह अभियान की तारीफ कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि लूट खसोट के लिए यह योजना लाई गई है. इसके बाद सत्ताधारी दल की ओर से उन पर हमला शुरू हो गया है.