पटना: नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इस पर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला किया है. वहीं, विपक्ष के आरोपों का जेडीयू ने पलटवार किया. जेडीयू नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि इस छोटी सी अवधि में जमकर काम हुआ है.
मोदी सरकार के 100 दिन पर बोले श्याम रजक- वैश्विक स्तर पर भारत का नाम किया है ऊंचा
पीएम मोदी का 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने के बाद से विपक्ष का सरकार पर लगातार हमला जारी है. वहीं, जेडीयू ने इस पर सरकार का साइड लेते हुए विपक्ष पर जमकर तंज कसा है.
'मोदी सरकार में हो रहा काम'
मंत्री श्याम रजक ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी का किया वादा धीरे-धीरे पूरा हो रहा है. अभी कार्यकाल बहुत लंबा है. अब तक के मोदी सरकार के कार्यकाल में बहुत से काम हुए हैं. वैश्विक स्तर पर भारत का नाम काफी ऊंचा हुआ है. हालांकि चंद्रयान-2 अभी पूरी तरह से सफल नहीं हुआ है. लेकिन, भारत के लिए वहां तक पहुंचना ही बड़ी कामयाबी है. मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कल तक जो बात चर्चा में भी नहीं आती थी. नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसको सतह पर लाने का काम किया है. वैज्ञानिकों के प्रसास से यह काम किया गया.
'विपक्ष मंदी का शिकार'
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. चाहे वो आर्थिक हो या फिर देश की सीमाओं पर शांति स्थापित करना. पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं. श्याम रजक ने कहा विपक्ष भले ही मंदी का आरोप लगा रहा है. लेकिन, सरकार देश में निवेश को लेकर काफी चिंतित है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता देख, विपक्ष खुद मंदी का शिकार हो गया है.