बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने WB चुनाव को लेकर नहीं खोला पत्ता, JDU को बताया वोटकटवा

बिहार में जीत दर्ज करने के बाद जेडीयू अब बंगाल में भी दो-दो हाथ करने के मूड में है. पार्टी के नेता ने 75 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसपर आरजेडी नेता श्याम रजक ने प्रहार किया है. उन्होंने जेडीयू को वोटकटना करार दिया है.

पूर्व मंत्री श्याम रजक
पूर्व मंत्री श्याम रजक

By

Published : Dec 18, 2020, 3:28 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अगला चुनाव पश्चिम बंगाल में होना है. इसे लेकर एक तरफ जहां बंगाल में जमकर सियासत हो रही है. वहीं, बिहार के सत्तारूढ़ दल जेडीयू ने भी 75 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. जेडीयू के इस फैसले पर आरजेडी ने हमला बोला है.

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर पहले बिहार चुनाव में जनादेश का अपमान किया और अब पश्चिम बंगाल चुनाव में भी एक-दूसरे की मदद करके लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.

देखें वीडियो

'वोट कटवा की भूमिका में होगी जेडीयू'
श्याम रजक ने जदयू पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में वह अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद के लिए वोट कटवा की भूमिका निभाएगी.

'बंगाल चुनाव में आरजेडी की भूमिका अभी तय नहीं'
पश्चिम बंगाल चुनाव में आरजेडी की भूमिका को लेकर श्याम रजक ने कहा कि हम लोकतंत्र में विश्वास करने वाली पार्टी के समर्थन में हैं. उनका इशारा ममता बनर्जी की ओर था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में आरजेडी भाग लेगी या नहीं, इसे लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक अभी नहीं हुई है. शीर्ष नेतृत्व पश्चिम बंगाल चुनाव में आरजेडी की भूमिका तय करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details