पटना: बिहार सरकार जल जीवन व हरियाली योजना को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि देश में यह पहला राज्य है जहां जल जीवन व हरियाली पर कार्यक्रम किया जा रहा है.
श्याम रजक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने 13 जुलाई को इस योजना का ऐलान किया था. देश की सबसे बड़ी समस्या जल, जीवन और हरियाली इससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है. इसको लेकर एक नई योजना की शुरुआत की गई है. फुलवारीशरीफ में 31 जुलाई को पर्यावरण को लेकर प्रशिक्षण और जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम किया जा रहा है.