बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फुलवारीशरीफ में CM की महत्वाकांक्षी योजना पर होगा कार्यक्रम, जलवायु परिवर्तन है मुद्दा - Bihar News

फुलवारीशरीफ स्थित हाई स्कूल में जल जीवन व हरियाली योजना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसका जायजा लेने उद्योग मंत्री श्याम रजक पहुंचे थे.

पटना

By

Published : Jul 29, 2019, 11:16 PM IST

पटना: बिहार सरकार जल जीवन व हरियाली योजना को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि देश में यह पहला राज्य है जहां जल जीवन व हरियाली पर कार्यक्रम किया जा रहा है.

श्याम रजक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने 13 जुलाई को इस योजना का ऐलान किया था. देश की सबसे बड़ी समस्या जल, जीवन और हरियाली इससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है. इसको लेकर एक नई योजना की शुरुआत की गई है. फुलवारीशरीफ में 31 जुलाई को पर्यावरण को लेकर प्रशिक्षण और जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम किया जा रहा है.

मंत्री श्याम रजक का बयान

जायजा लेने श्याम रजक पहुंचे
यह कार्यक्रम फुलवारीशरीफ स्थित हाई स्कूल में आयोजित किया जा रहा है. इसका जायजा लेने उद्योग मंत्री श्याम रजक पहुंचे थे. यहां कई आवश्यक निर्देश भी दिया. इस कार्यक्रम में कई अधिकारी और मंत्री भी भाग लेंगे. इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है.

कार्यक्रम के लिए तैयारी

होंगे कई कार्यक्रम
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में इस अभियान के लिए सभी मंत्री और सचिव को जिम्मेवारी सौंपी हैं. इस अभियान के तहत कई तरह के कार्यक्रम तय किया गया है. इसमें लोगो को जलवायु परिवर्तन से होने वाले संकट के बारे में जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details