नयी दिल्ली: बिहार में चमकी का कहर जारी है. इस बीमारी से अब तक 160 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. चमकी से सबसे ज्यादा मौत मुजफ्फरपुर में हुई है. वहीं बिहार के उद्योग मंत्री और मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने दावा किया है कि जल्द इसपर नियंत्रण पा लिया जाएगा.
श्याम रजक ने कहा कि चमकी बुखार से कई बच्चों की जान गई है. यह काफी चिंता का विषय है. बच्चों की मौत की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन सरकार पूरी मुस्तैदी से जो भी संभव कदम उठाना है. उसे उठा रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को अच्छी सुविधा दी जा रही है.
सीएम बनाए हुए हैं नजर
श्याम रजक ने कहा कि कई बच्चे जो चमकी बुखार से पीड़ित थे. उनका इलाज हुआ और ठीक होकर वापस घर गए, इसलिए सरकार जो भी कारगर कदम उठा सकती है वह उठा रही है. उन्होंने कहा कि रिसर्च का काम भी जारी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसको लेकर कई बैठकें कर चुके हैं. वह मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लोगों को जागरूक करने का काम जारी है.
अब तक चमकी से कितने बच्चों की गई जान
बता दें कि मुजफ्फरपुर सहित बिहार के कई अन्य जिलों में चमकी से अब तक 160 बच्चों की जान जा चुकी है. वहीं सरकारी आंकड़े के अनुसार 437 बच्चे भर्ती हुए हैं. जिनमें 106 की मृत्यु हुई है. इस बीमारी से पीड़ित 39 नए मरीजों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.