बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटों पर महागठबंधन की होगी जीत, तेजस्वी बनेंगे सीएम: श्याम रजक - चुनाव परिणाम पर श्याम रजक का बयान

चुवाव पूर्व जेडीयू से आरजेडी में शामिल हुए श्याम रजक ने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि महागटबंधन के खाते में एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें आएंगी.

s
s

By

Published : Nov 8, 2020, 3:22 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के अधिकांश एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. इससे आरजेडी के नेता काफी उत्साहित हैं. चुनाव पूर्व जदयू से आरजेडी में शामिल होने वाले श्याम रजक का दावा है कि एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें महागठबंधन को मिलेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो भी वादा किया है उसे पूरा भी करेंगे.

"एग्जिट पोल पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन एग्जिट पोल पोल से भी अधिक सीटें महागठबंधन को 10 तारीख की काउंटिंग में मिलेगी. तेजस्वी यादव ने जो वादा किया है, सभी को पूरा किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने एजेंडा ही नहीं कार्य योजना भी तैयार कर रखी है और उस पर हम लोग काम करेंगे. कानून व्यवस्था अभी बहुत ही खराब स्थिति में है, हमारी सरकार बनने के बाद इसे सुधारा जाएगा. सत्ता के नशे में कोई कुछ करना चाहेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा." - श्याम रजक, पूर्व मंत्री

देखें वीडियो

एग्जिट पोल से आरजेडी नेताओं में उत्साह
बता दें कि एग्जिट पोल के रुझान को आरजेडी नेता फाइनल रिजल्ट मान कर चल रहे हैं. रविवार सुबह से ही पार्ट के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और मिठाई खिला रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details