पटना:जदयू के वरिष्ठ नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण को लेकर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. श्याम रजक ने कहा है कि यदि आरक्षण से किसी तरह की भी छेड़छाड़ हुई, तो गरीब सड़कों पर खून बहा देंगे. उन्होंने कहा कि आरक्षण पर किसी तरह की चर्चा की जरूरत नहीं है.
तेजस्वी यादव ने भी दी कड़ी प्रतिक्रिया
विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव कई दिनों के बाद जब मंगलवार को पटना लौटे, तो उन्होंने भी आरक्षण को लेकर भागवत के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं अब जदयू की तरफ से भी उद्योग मंत्री श्याम रजक ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. श्याम रजक ने खास बातचीत में कहा कि आरक्षण पर किसी तरह की चर्चा और समीक्षा की कोई जरूरत नहीं है. चर्चा उस मानसिकता पर होनी चाहिए, जो सही ढंग से इसे लागू नहीं होने दे रहा है.