पटना:बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक को राजद का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आज श्याम रजक को प्रदेश उपाध्यक्ष का पत्र सौंपा. श्याम रजक के अलावा भूदेव चौधरी और प्रेम कुमार मणि को भी प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
राजद ने कई नेताओं को दी नई जिम्मेदारी
राजद ने कई वरिष्ठ नेताओं को नई जिम्मेदारी दी है. इसमें भूदेव चौधरी और वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार मणि को भी पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया गया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक 11 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में हो रही है. इसे लेकर संगठन में जिम्मेदारी सौंपने का काम तेजी से चल रहा है.
बता दें कि, श्याम रजक विधानसभा चुनाव से पहले जदयू से इस्तीफा देकर राजद में शामिल हुए थे. राजद में उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन आखिर समय में उनका टिकट कट गया, जिसके बाद श्याम रजक पार्टी संगठन में एक्टिव दिख रहे थे.
जानकारी के मुताबिक आने वाले वक्त में संगठन में बड़ा फेरबदल दिख सकता है और कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. 11 जनवरी को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक के बाद 15 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें राजद के भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी.
देर शाम तक पटना लौटेंगे तेजस्वी यादव
जानकारी के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज देर शाम तक पटना लौट सकते हैं, जिसके बाद संगठन की बैठक और आगे की तैयारियों पर चर्चा होगी.