पटना: राजधानी पटना के दानापुर में कब्रिस्तान के पास एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में तीन अपराधी अभी भी फरार हैं. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. बता दें कि शुभम पाठक पानीपत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था. छठ पूजा में अपने घर आया था.
"मैनपुरा काली मंदिर के पास कब्रिस्तान में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी. मृत युवक की पहचान शुभम पाठक उर्फ मझला के रूप में की गयी थी. मृतक की मां ने घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन देते हुए पांच लोगों को नामजद किया था. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन की तलाश जारी है."- अभिनव धीमान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
तीन अपराधी हैं फरारः आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. तीन लोग अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में मैनपुरा का रहने वाला संजू कुमार, सगुना मोड़ गैस गोदाम के पास का रहने वाला अखिलेश सिंह है. इन लोगों के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है. फरार तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.