बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CBSE 12th Result 2022: पटना की शुभ संस्थिता ने लाया 98.8% अंक, IAS बनने का है सपना - CBSE 12th Result

सीबीएसई 12वीं का परिणाम (CBSE 12th Result 2022) आ गया है. प्रतियोगिता परीक्षा से लेकर दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में भी लड़कियों का जलवा लगातार जारी है. पटना की रहने वाली शुभ संस्थिता ने आर्ट्स स्ट्रीम से 98.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता के सपनों में चार चांद लगा दी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में 98.8 प्रतिशत नंबर लाने वाली शुभ संस्थिता
सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में 98.8 प्रतिशत नंबर लाने वाली शुभ संस्थिता

By

Published : Jul 22, 2022, 7:22 PM IST

पटना:सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी (CBSE 12th Result Released) हो गया है. पटना के नौट्रे डेम स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा शुभ संस्थिता ने आर्ट्स स्ट्रीम में 98.8 प्रतिशत नंबर हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद से शुभ के घर पर उसके रिश्तेदार लगातार बधाई देने पहुंच रहे हैं. शुभ संस्थिता के पिता नीरज कुमार पटना हाई कोर्ट में वकालत करते हैं. वहीं, उनकी मां भारती एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं.

ये भी पढ़ें-CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर

आर्ट स्ट्रीम में 98.8 प्रतिशत अंक लाई पटना की शुभ:प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्ट स्ट्रीम में अभी तक 90.8 प्रतिशन नंबर लेने वाली अकेली शुभ संस्थिता है. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत करते हुए शुभ ने कहा कि उसने क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस किया. वह जब भी पढ़ती थी तो अपना टारगेट तय करके पढ़ती थी. शुभ संस्थिता ने कहा कि उनकी सफलता में जितने उनके पेरेंट्स का हाथ है. उतना ही स्कूल के टीचर का भी सहयोग है.

रेगुलर पढ़ाई सफलता का राज: शुभ ने बताया कि पैटर्न बदला हुआ था. जिसे लेकर टीचरों ने काफी गंभीरता दिखाई और स्टूडेंट्स को हर एक तरीके से मोटिवेट करने के साथ-साथ जानकारी भी दी. यह पूछे जाने पर कि साइंस और कॉमर्स के बदले उसने आर्ट्स में स्टडी क्यों की? इस पर शुभ का कहना था कि अगर सफलता हासिल करनी है तो सफलता की कुंजी केवल रेगुलर पढ़ाई करनी है.

पढ़ने का कोई फिक्स समय नहीं: शुभ कहती हैं कि उनका टारगेट आईएएस बनना है और सोशल साइंस को लेकर उनकी बचपन से ही रुचि रही है. सोशल साइंस की स्टडी करने के दौरान खुद को ज्यादा इनलाइटेंड फील करती थी. उन्होंने कहा कि उन्हें यूपीएससी क्लियर करना है. जिसमें सोशल साइंस उनकी मदद करेगी. शुभ बताती हैं कि 'मेरी स्टडी को लेकर कोई फिक्स टाइम नहीं था. जब भी मन करता था मैं पढ़ने बैठ जाती थी.

"मेरे ग्रैंडपेरेंट्स की कई तमन्ना थी. जिसमें से एक तमन्ना को आज मैंने पूरा किया है. अब मेरी कोशिश बाकी तमन्नाओं को पूरा करने की है. मुझे यूपीएससी क्लियर करना है."-शुभ संस्थिता, छात्रा

आईएएस बनने का सपना: शुभ संस्थिता यह भी कहती है कि यूपीएससी में किस तरह की पढ़ाई होती है, वह उस पर विश्वास करती है. साथ ही जो यूपीएससी के टॉपर हैं उनके इंटरव्यू भी वह देखती हैं. अभी 12 वीं की स्टडी तक ही पूरी तरीके से फोकस किया था. ग्रेजुएशन के बाद वह यूपीएससी की तैयारी पर फोकस करेगी. वहीं, शुभ के पिता नीरज कुमार ने बताता कि शुभ अपनी स्टडी पर क्वालिटी टाइम देती थी. उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने शुभ को उसकी स्टडी के लिए काफी सपोर्ट किया था.

ये भी पढ़ें-नवादा की इन बहनों ने किया कमाल, एक साथ बनीं बिहार पुलिस में दारोगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details