पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में खेतों में किसानों की फसलकी पैदावार अच्छी हो और विश्व शांति कल्याण को लेकर तारेगना मठ गांव में श्री विष्णु महायज्ञ (Shri Vishnu Mahayagya) का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर हाथी-घोड़ा, पालकी के साथ, श्री राम-लक्ष्मण के साथ कलश यात्रा निकाला गई. मसौढ़ी से चलकर धनरूआ के बरनी सूर्य मंदिर तालाब घाट पर जलभरी के लिए तकरीबन 3000 महिला श्रद्धालु अपने सिर पर कलश रखकर नाचते-गाते हुए 5 किलोमीटर दूरी तय कर घाट पर पहुंचीं.
ये भी पढे़ं-Banka News: बांका में गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश शोभायात्रा, 501 महिलाओं ने लिया हिस्सा
विश्व शांति कल्याण के लिए महायज्ञ : जल भरकर फिर पुनः वापस यज्ञ स्थल पर आकर पहुंचीं उसके बाद से यह अनुष्ठान प्रारंभ हुआ. महायज्ञ के साथ शाम को राधा कृष्ण की रासलीला का भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजकों की माने तो प्रत्येक साल यह महायज्ञ का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि मसौढ़ी समेत आसपास के इलाकों में शांति बनी रहे. हर किसानों के खेतों में अच्छी फसल हो. लगातार कई बार किसानों की फसल बर्बाद हो जा रही है जिसको लेकर आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों के लिए महायज्ञ जो पौराणिक परंपरा रही है, उसी परंपरा के अनुसार यह महायज्ञ कराया जा रहा है.
मसौढ़ी में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन :ग्रामीणों की माने तो गांव में महायज्ञ की पुरानी परंपरा रही है. जब कभी भी किसी गांव में किसी भी तरह के संकट आ जाते हैं, जैसे- बारिश नहीं होती है, खेतों में अच्छी फसल नहीं होती है तो समय-समय पर महायज्ञ किया जाता है. ऐसे में मसौढी के तारेगना मठ में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर पूरे मसौढी में हर्ष और उल्लास का वातावरण है.