पटना:श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) के परिवार के साथ अन्याय हो रहा है. एक तरफ राज्य सरकार बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर विजयोत्सव मना रही है तो दूसरी तरफ उस दिन उनकी प्रपौत्र वधू को नजरबंद करके रखा गया.
यह भी पढ़ें:अमित शाह की मौैजूदगी में बिहार ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, फहराया गया 77700 तिरंगा
"अमित शाह जी एक तरफ बाबू वीर कुवंर सिंह जी की जयंती विजयोत्सव के रूप में मना रहे थे और दूसरी तरफ प्रपौत्र वधू को नजरबंद कर रखा था. ये देश में हो क्या रहा है. हम कह रहे है उत्सव मनाओ, वोट लो, राजपूत वोट करने के लिए तैयार हैं लेकिन उनको कुछ तो दो"- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना
हत्यारों को सजा दिलाएंगे:उन्होंने कहा कि हम बाबू वीर कुंवर सिंह के परिवार को लोगों से मिलने आए हैं. उनसे मिलकर पूरी समस्या को समझेंगे. जब तक कुंवर सिंह के प्रपौत्र के हत्यारे जिंदा हैं, तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राजपूत हमेशा कल्याण के कार्य करते आए हैं. राजपूतों की लड़ाई सिर्फ एक जाति के लिए नहीं होती है. हमने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आरक्षण की लड़ाई लड़ी और उसमें भी जीत हासिल कर सवर्णों को 10% आरक्षण दिलवाने का काम किया. पूरे देश में सरकार बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे को गौण करने के लिए ही तरह-तरह की बातें कर रही है.