मसौढ़ी:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के महादलित बस्ती में अयोध्या से आए खास अक्षत का वितरण किया गया. श्री राम मंदिर से आये पूजित अक्षत को श्री राम सेवा दल मसौढ़ी के द्वारा महादलित टोला में जाकर महादलित समुदाय के लोगों को घर-घर जाकर अक्षत दिया गया. सभी लोगों से अपील की गई है कि आगामी 22 जनवरी को हर घर में कम से कम पांच दीप जलाकर दीपोत्सव मनाये.
मसौढ़ी के महादलित बस्ती में श्री राम सेवा दल ने बांटा अयोध्या का अक्षत, 22 जनवरी को मनेगा दीपोत्सव - Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना से सटे मसौढ़ी में श्री राम सेवा दल के लोगों ने महादलित बस्ती में अयोध्या से आये अक्षत का घर-घर वितरण किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : Jan 4, 2024, 2:31 PM IST
अयोध्या से आए अक्षत का हुआ वितरण:इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता शामिल रहे. विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल ने कहा कि "रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए घर-घर पूजित अक्षत से निमंत्रण दिया जा रहा है और घर-घर अक्षत बांटने का काम चल रहा है. जहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे मसौढ़ी प्रखंड के महादलितों के घर जाकर उन्हें अक्षत देकर निमंत्रण दे रहे हैं."
अयोध्या में सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम: ऐसे में लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके अलावा हर गांव में 22 जनवरी को दीपोत्सव और मठ मंदिर पर अष्टधाम की तैयारी चल रही है. इसके अलावा विभिन्न साधु संतों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है. अभिमन्यु पटेल ने आगे कहा कि उनको निबंधन करना होगा, विशेष कार्ड अयोध्या से आएगा. अगर कोई आमंत्रित संत अपने वाहन से जाना चाहते हैं तो निमंत्रण के आधार पर उन्हें कार पास दिया जाएगा, साथ ही संत को अपने पास आधार कार्ड रखना होगा. निबंध वाले मोबाइल नंबर को भी पास में रखना अनिवार्य होगा. सुरक्षा को लेकर यह सब किया जा रहा है.
पढ़ें-रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का अतीत है खास, समस्तीपुर के बारह पत्थर में रूकी थी आडवाणी की रथ यात्रा