बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण इस बार श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र नहीं दिखाएगा 21 जून को सूर्यग्रहण

21 जून को सूर्यग्रहण लगने वाला है. हर साल श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में लोग सूर्यग्रहण देखने पहुंचते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस बार केंद्र बंद है. इस बार यहां से लोग सूर्यग्रहण नहीं देख सकेंगे.

patna
पटना

By

Published : Jun 21, 2020, 11:35 PM IST

पटना:21 जून को सूर्य ग्रहण लग रहा है लेकिन इस बार पटना के छात्र-छात्राएं और आम लोग छज्जू बाग स्थित श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र से सूर्य ग्रहण नहीं देख पाएंगे. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सरकार ने तमाम म्यूजियम और पर्यटन स्थलों को आम सैलानियों के लिए बंद किया हुआ है. यही वजह है कि 21 जून के दिन पटना का श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र बंद रहेगा और विज्ञान केंद्र के कर्मी भी इंटरनेट और टेलीविजन के माध्यम से ही सूर्य ग्रहण देखेंगे.

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि सूर्य ग्रहण सुबह 10:37 से दोपहर के 2:09 तक रहेगा और इस दौरान 12:25 पर सूर्य ग्रहण अपने पीक पर होगा. उन्होंने बताया कि अमावस्या को हर बार सूर्य ग्रहण लगता है और इस दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है. विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि इस बार का सूर्य ग्रहण आंशिक होगा.

देखें रिपोर्ट

इस बार बंद है श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र
कोरोना संक्रमण की वजह से तमाम पर्यटन स्थल बंद हैं और यही वजह है कि इस बार विज्ञान केंद्र छात्रों को सूर्य ग्रहण नहीं दिखा पाएगा. उन्होंने बताया कि विज्ञान केंद्र के लोग भी आम लोगों की तरह टेलीविजन और इंटरनेट के माध्यम से सूर्यग्रहण देखेंगे. श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि हमें खेद है कि इस बार छात्र-छात्राओं और आम पटना वासियों को विज्ञान केंद्र की ओर से सूर्य ग्रहण नहीं दिखा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर बार सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को दिखाने के लिए विज्ञान केंद्र विशेष आयोजन करता रहा है.

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ गुप्ता

नंगी आंखों से न देखें सूर्यग्रहण
विश्वनाथ गुप्ता ने कहा कि स्थिति जैसे ही सामान्य होगी और संक्रमण का खतरा कम होगा विज्ञान केंद्र फिर से इस तरह के आयोजन कराना शुरू कर देगा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि सूर्य ग्रहण को कोई भी नंगी आंखों से देखने की कोशिश न करे. यह आंखों के स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details