पटना:राजधानी पटना (Patna) में समेत पूरे देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ( Shri Krishna Janmashtami ) धूमधाम से मनाई गयी. पटना के श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर, राधे कृष्ण मंदिर, ठाकुरवाड़ी समेत कई राधा-रानी के मन्दिर को दुल्हन की तरह सजायी गई थी. सभी जगह दूधिया लाइट में सराबोर भगवान श्री कृष्ण मंदिर चमक रही है. श्री कृष्ण जन्माष्टमि को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़ें:भगवान कृष्ण का हुआ जन्म, भक्ति में डूबा देश
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं में इस कदर उमंग था कि लोग निर्जला रहकर भगवान के चरणों में गुणगान कर रहे थे. चारों ओर जय कन्हैया लाल की-हाथी घोड़ा पालकी, लड्डूयन गोपाल की गूंज से पूरा वातावरण गूंज सुनाई दे रहा था. वहीं श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर के महंत सुखदेव प्रणामी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म कष्टों को दूर करने लिये हुआ था.
उन्होंने कहा कि जब कंस और कई राक्षसों के अत्याचार से लोग कहर रहे थे, तभी भगवान श्री कृष्ण लोगों को अत्याचार से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया था. वहीं मन्दिर प्रसाशन की ओर से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया जा रहा था. मंदिर में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया गया.