पटना:विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमारने सदन में महिलाओं को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जिसका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश कुमार ने खुद ही ऐसे शब्दों का चयन कर विपक्षी दलों हमलावर होने का मौका दे दिया है, जिसका वे लोग खूब फायदा भी उठा रहे हैं. भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने भी सीएम की कड़े शब्दों में आलोचना की है.
नीतीश के बयान से देश की महिलाएं शर्मिंदा:शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन श्रेयसी सिंह ने सीएम को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से बिहार की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. पता नहीं उनके दिमाग में ये आता है या नहीं कि कौन से शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए और कौन से शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. देशभर की महिलाएं मुख्यमंत्री के बयान से शर्मसार हैं.
"मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खो दिया है और कह रहे हैं कि मैंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था. उन्हें सीएम बनाने वाले वो अकेले नहीं थे. कई लोगों ने मिलकर उन्हें चुना. बीते दिनों उन्होंने श्रद्धांजली सभा में दिवंगत आत्मा की जगह अपने ही कैबिनेट के मंत्री को फूल चढ़ा दिया था, ये सब कैसी हरकतें हैं ?"- श्रेयसी सिंह, विधायक, भाजपा