ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के शराब वाले बयान पर बिहार सरकार में जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने निशाना साधा है. श्रवण कुमार ने कहा सभी दलों के साथ बैठक होती थी तो उसमें जीतन राम मांझी कुछ नहीं बोलते थे. उनको पीछे से बोलने की आदत है आगे से नहीं बोलते हैं. एक दिन भी उन्होंने सवाल नहीं उठाया और जब गठबंधन से अलग हो गए हैं तब तरह-तरह की बात करते हैं. उनकी बातों पर बिहार का कोई गरीब भरोसा नहीं करेगा.
पढ़ें-Jitan Ram Manjhi: 'जो दारू और ताड़ी से बैन हटाएगा, उसे वोटे दें'.. जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
'मांझी की बातों पर गरीब भरोसा नहीं करेगा'- श्रवण कुमार: श्रवण कुमार ने जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीतन राम मांझी जब साथ थे तो उनके लड़के संतोष सुमन मंत्रिमंडल में शामिल थे लेकिन एक दिन भी उन लोगों ने शराबबंदी कानून पर सवाल नहीं उठाया. श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के बाद अब पूरे देश में शराबबंदी की मांग उठेगी. आधी आबादी भी चाहती हैं कि बिहार ही नहीं पूरे देश में शराबबंदी हो ताकि अत्याचार, जुल्म और महिला प्रताड़ना का खात्मा हो.
"हर गरीब जानता है बिहार में शराबबंदी से फायदा हुआ है. इसलिए जीतन राम मांझी की बातों का कोई भरोसा नहीं करेगा. नीतीश कुमार ने गरीबों दलितों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है. आजादी के बाद से आज तक जो काम नहीं हुआ था उसे नीतीश कुमार ने किया है. सात निश्चय योजना के जरिए लोगों का विकास किया है. सारी सुविधाओं से लैस किया गया है. नीतीश कुमार पर गरीबों और दलितों को गर्व है."-श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार
बीजेपी पर सौहार्द बिगाड़ने का आरोप: जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज में सौहार्द बिगड़ना चाहती है. देश की जनता समझ चुकी है कि बीजेपी भ्रम फैलाकर समाज में तनाव पैदा करना चाहती है. आपस के मिल्लत को खंडित करना चाहते हैं. देश और बिहार की जनता आने वाले चुनाव में उनको बता देगी.
क्या कहा था मांझी ने?:दरअसल जीतन राम मांझी मंगलवार को बिहार के गया पहुंचे थे. यहां मंगरावा गांव के महादलित टोले के लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को जाना. इसी बीच लोगों ने कहा कि पिछले दिनों दारू के नाम पर पुलिस और आबकारी विभाग के लोगों ने उन्हें पीटा. यह सुनते ही मांझी भड़क गए और कहा कि जो ताड़ी और दारू से बैन हटाएगा उसी को वोट देना.