पटनाःकोरोना संक्रमणकी तीसरी लहर (Corona Third Wave) को देखते हुए एहतियात के तौर पर इस साल श्रावणी महोत्सव (Shravani Mahotsav) का आयोजन नहीं किए जाने का फैसला लिया गया है. बिहार सरकार (Bihar Government) के द्वारा जारी एक आदेश का हवाला देते हुए बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने इसकी घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें- तेजी से नहीं हो रहा कोरोना के दूसरे डोज का वैक्सीनेशन, ऐसे जीतेंगे तीसरी लहर से जंग?
"राज्य सरकार ने 5 जुलाई 2021 को एक आदेश जारी किया था, जिसमें 6 अगस्त तक किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है. इस आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी मंदिरों में इस अवधि तक आम जनों के जाने पर रोक है. रविवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर वे अपने घर पर ही पूजा-अर्चना करें. क्योंकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावना अगस्त तक आने की संभावना है. इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है. अगर कोविड प्रोटोकॉल के तहत 20-25 लोगों के शामिल होने पर ऐतराज नहीं है, लेकिन मंदिर में इस तरह का आयोजन नहीं होगा. मंदिर में सिर्फ पुजारी ही पूरा कर सकेंगे."- अखिलेश कुमार जैन, अध्यक्ष, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड