पटनाः बिहार विधानसभा की कार्यवाही हंगामे की वजह से बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है. विपक्षी दल के नेता सदन के अंदर और बाहर हंगामा कर रहे हैं. सरकार ने विपक्ष के रवैए पर नाराजगी जाहिर की है. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है.
'सिर्फ वेल में जाकर हो रहा हंगामा'
सदन के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के रवैए पर सरकार ने चिंता जताई. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विपक्षी नेताओं को सदन के अंदर सवाल पूछने की हिम्मत नहीं है. वह सिर्फ वेल में जाकर हंगामा करते हैं. विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते बाधित हो रही है. लगातार स्थगित करनी पड़ रही है.