पटना:बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव की ओर से सीएम नीतीश कुमार किए गए निजी हमले से जदयू के नेता आक्रोशित हैं. पूर्व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भी तेजस्वी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी की जो संस्कृति रही है. उसी के अनुरूप उन्होंने बात की.
बोले श्रवण कुमार- संदन में हंमागा करना RJD की परंपरा - Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए पूर्व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि असंसदीय बात कहना आरजेडी की परंपरा रही है. उन्होंने नीतीश कुमार पर घोटाले के आरोप को गलत बताया है.
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए पूर्व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि असंसदीय बात कहना आरजेडी की परंपरा रही है. उन्होंने नीतीश कुमार पर घोटाले के आरोप को गलत बताया है.
बिहार विधानसभा में नीतीश तेजस्वी आमने-सामने
बता दें कि बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी की. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने विरोधी दल के नेता के बयान को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि सदन के भीतर ऐसे बयान शर्मनाक हैं. वहीं, नीतीश कुमार ने गुस्से में तेजस्वी यादव पर आरोपों की झड़ी लगा दी.