बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की मृत्यु पर श्रवण कुमार ने जताई संवेदना - मेवालाल चौधरी मौत

पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की मृत्यु पर श्रवण कुमार ने संवेदना व्यक्त की है. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

Shravan Kumar paid condolences
Shravan Kumar paid condolences

By

Published : Apr 19, 2021, 3:39 PM IST

पटना: पूर्व शिक्षा मंत्री और शिक्षाविद मेवालाल चौधरीके निधन पर राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. बिहार सरकार के मंत्री सह मेवालाल चौधरी के करीबी श्रवण कुमार ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें:मेवालाल चौधरी के निधन पर शोक की लहर, नीतीश-तेजस्वी ने जताई संवेदना

"स्वर्गीय मेवालाल चौधरी बेहतरीन कृषि वैज्ञानिक थे और अपने कार्यकाल के दौरान पूसा और सबौर कृषि विश्वविद्यालय में अमूल्य योगदान दिया. जदयू से लंबे वक्त से जुड़े मेवालाल चौधरी पार्टी हित में लगातार काम कर रहे थे. उनके आकस्मिक निधन से पार्टी को बड़ा झटका लगा है"- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

ये भी पढ़ें:कोरोना से बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी का निधन

ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत
बता दें 2 विश्वविद्यालयों में स्वर्गीय मेवालाल चौधरी प्रति कुलपति (वीसी) के तौर पर काम कर चुके हैं. श्रवण कुमार ने तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिवार को हिम्मत से काम लेने की बात कही.

बता दें कि स्वर्गीय मेवालाल चौधरी कोरोना संक्रमित थे और वह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे. इलाज के दौरान आज सुबह ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details