पटना:बिहार विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा. उसे लेकर तैयारी अभी शुरू कर दी गई है. 19 फरवरी को राज्यपाल संयुक्त रूप से सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. तो वहींं, 22 फरवरी को सरकार गठन के बाद सरकार द्वारा पहला बजट पेश होगा. विधानसभा में पहले ही कमेटियों का गठन हो चुका है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के मुख्य सचेतक पर भी मुहर लग गया है. जदयू के श्रवण कुमार को सत्ताधारी दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है. तो राजद के विधायक ललित कुमार यादव को विपक्ष का मुख्य सचेतक बनाया गया है. वहीं, भाजपा के विधायक जनक सिंह एनडीए के उप मुख्य सचेतक होंगे.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, बिहार के 8 लोगों की मौत
22 को पेश होगा बजट
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच बिहार विधानसभा में सत्ताधारी दल और विपक्ष के मुख्य सचेतक के नाम पर मुहर लग गई है. विधानसभा सत्र में ऐसे तो अभी समय है. लेकिन उसकी तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमारजो सदन के नेता हैं. उनके अनुशंसा पर विधानसभा अध्यक्ष ने एनडीए के मुख्य सचेतक के रूप में श्रवण कुमार और उप मुख्य सचेतक के रूप में जनक सिंह के मनोनयन की मंजूरी दी है. और संसदीय कार्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. अब विभाग की ओर से इसकी विधिवत सूचना जारी होगी. दूसरी तरफ तेजस्वी यादव जो नेता प्रतिपक्ष हैं उनके अनुशंसा पर विपक्ष के मुख्य सचेतक ललित यादव के नाम पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दी है.