बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रवण अग्रवाल को LJP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पशुपति पारस ने बनाया पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता - पशुपति पारस ने श्रवण अग्रवाल को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने श्रवण कुमार अग्रवाल को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Pashupati Paras appointed Shravan Agarwal as national spokesperson
Pashupati Paras appointed Shravan Agarwal as national spokesperson

By

Published : Sep 3, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 10:47 PM IST

पटना:बिहार लोजपा के मुख्य प्रवक्ता रहे श्रवण कुमार अग्रवाल (Shravan Kumar Agarwal) को पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है. शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने उनका मनोनयन किया.

यह भी पढ़ें -वीणा देवी को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाने पर बोले चिराग, 'लोजपा में कोई बदलाव नहीं हुआ है'

पशुपति पारस ने नई दिल्ली स्थित आवास पर पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में श्रवण कुमार अग्रवाल को ये जिम्मेदारी सौंपी. इस दौरान पशुपति पारस ने कहा कि श्रवण कुमार अग्रवाल ने बिहार में निरंतर काम किया है. पिछले कई वर्षों से पार्टी का पक्ष और संदेश मीडिया के माध्यम से आमजनों के बीच पहुंचाया है.

पशुपति पारस ने श्रवण कुमार अग्रवाल को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

पशुपति पारस ने कहा कि मैंने अपना पूरा विश्वास श्रवण पर जताया है. मुझे पूरा भरोसा है कि आगे भी ये राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर लोजपा का पक्ष, पार्टी की नीति और सिद्वांत को उतनी ही मजबूती से रखेंगे. वहीं श्रवण कुमार अग्रवाल के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और नेताओं ने भी खुशी जताई है.

बता दें कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस लगातार पार्टी का विस्तार करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सांसद वीणा देवी को संसदीय बोर्ड अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें -चाचा पशुपति ने भतीजे चिराग को LJP संसदीय बोर्ड अध्यक्ष पद से किया OUT, वीणा को जिम्मेदारी

Last Updated : Sep 3, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details