बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शराब तस्करी के खिलाफ की कार्रवाई, 50 लीटर देसी शराब के साथ 5 गिरफ्तार - police

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिक्रम थाना क्षेत्र के अंधरा चौकी गांव में छापेमारी की. कार्रवाई में पुलिस ने 5 शराब तस्कर के साथ हजारों लीटर शराब भी की है.

शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2019, 3:41 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 4:29 PM IST

पटना: दानापुर के पास बिक्रम थाना क्षेत्र मे पुलिस ने 50 लीटर देशी शराब सहित 5 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. एक हजार लीटर कच्चा शराब को पुलिस ने नष्ट किया है. पुलिस ने सभी गिरफ्तार कारोबारी को दानापुर न्यायालय भेज दिया है.

शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियान चलाकर किया गिरफ्तार
पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर उसकी गिरफ्तारी की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिक्रम थाना क्षेत्र के अंधरा चौकी गांव में छापेमारी कर विनोद मांझी और अवधेश यादव को गिरफ्तार किया. उनके पास से 20 लीटर देशी शराब भी बरामद हुआ है. वहीं बिक्रम के मंझौली मुसहर टोली में छापेमारी कर 30 लीटर देशी शराब को जप्त कर लगभग एक हजार लीटर कच्चा शराब सहित शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि शराब के खिलाफ पुलिस शख्त है. इस मामले में पकड़े जाने पर किसी को राहत नहीं दी जाएगी. कोई भी शराब कारोबारी या शराब माफिया शराब का धंधा करता है तो वह नियम का उल्लंघन करता है. जिसके लिए उसे माफ नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Jul 29, 2019, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details