पटना:बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लगे लॉकडाउन के बावजूद भी अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. एक बार फिर दिनदहाड़े बदमाशों ने एक किराना दुकान पर फायरिंग कर फरार हो गए. पूरी घटना राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थानाक्षेत्र के अस्पताल रोड की है. जहां पुराने विवाद को लेकर किराना दुकान जय अंबे पर फायरिंग की गई. हालांकि, इस गोलीबारी की घटना में दुकान मालिक उस वक्त नहीं था उनके बच्चे और परिवार थे. जिसमें वह बाल-बाल बच गए.
किराना दुकान पर चली गोली
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर नौबतपुर पुलिस और आस-पास के दुकानदार पहुंच गए. गोलबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जय अंबे किराना दुकानदार के मालिक सिद्धनाथ साव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पैसे और बिके हुए सामान को लेकर अनवर अली से कहासुनी हो गई थी. जिसने धमकी दी थी और उसी ने मेरे दुकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने नौबतपुर थाने में अनवर अली के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए नौबतपुर थाना के थानाअध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर किराना दुकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें किराना दुकानदार का परिवार बाल-बाल बच गया है. हालांकि किराना दुकानदार मालिक सिद्धनाथ साव ने थाने में अनवर अली के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी में जुटी हुई है.
आए दिन होती हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि नौबतपुर लगातार अपराधियों के निशाने पर रहा है. यहां पर आए दिन गोलीबारी की घटनाएं होती रहती है. कुछ दिन पहले ही एक नौबतपुर थानाक्षेत्र के सरासत गांव में एक कंस्ट्रक्शन साइट के ऊपर रंगदारी को लेकर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया था और मंगलवार को एक बार फिर ऐसी घटना घटी. जिसमे पुराने विवाद को लेकर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.