पटना: राजधानी से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के पीताम्बर नगर स्थित होटल अनिकेत में शुक्रवार को शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसे जो मिला वह आग बुझाने में लग गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के कुछ देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां होटल पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
पटना: बिहटा थानाक्षेत्र के होटल अनिकेत में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान - शार्ट सर्किट
पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के पीतांबर नगर स्थित होटल अनिकेत में शार्ट सर्किट से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन आग की वजह से करीब 6 लाख का नुकसान हो गया.
होटल में लगी भीषण आग
होटल के मालिक रिंकी सिंह ने बताया कि सुबह में बिजली के शार्ट सर्किट से होटल के नीचे बने रिसेप्शन काउंटर के रूम में आग लग गई थी. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों के सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से बच गयी. लेकिन इस आग लगी की घटना में पांच से 6 लाख का नुकसान भी हो गया है. उन्होंने कहा कि आग की वजह से होटल को भारी नुकसान पहुंचा है.
फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बिहटा के महावीर नगर के एक मॉल में भी आग लग गई थी. इस दौरान भी आग की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी गयी थी. उस वक्त भी एक बड़ी घटना होने से अग्निशमन के अधिकारियों ने बचा लिया था. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी निर्भय कुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि बिहटा के अनिकेत होटल में आग लग गई है. सूचना के बाद अपने दो यूनिट के साथ मौके पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है.