पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोविड गाइलाइन उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी पटना में भी जिला प्रशासन ने सड़कों पर अभियान चलाकर गाइडलाइन का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ ( Violation of Corona Guidelines in Patna ) कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- IGIMS में चालू है इमरजेंसी सेवा, गंभीर रोगियों का किया जा रहा है इलाज
प्रशासन का अभियान पटना जंक्शन से शुरु होते हुए मौर्य लोक कॉपलेक्स तक के अंदर मौजूद दुकानों तक चला. इस दौरान शहर के सबसे फेमस मार्केट कहे जाने वाले मौर्या लोक कॉम्पलेक्स की कुल पांच दुकानों को सील किया ( Sealed 5 shops of Maurya Complex Patna ) गया है. कार्रवाई के दौरान बाजार में मौजूद दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वह एक दूसरे को समय पर दुकान बंद करने की सलाह देते नजर आए. साथ ही प्रशासन अभियान चलाकर मास्क नहीं पहननेवाले लोगों से जुर्माना भी वसूला है. ये पूरा अभियान एसडीएम के नेतृत्व में चलाया गया है.
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, कोरोना वायरस से असर को देखते हुए इस पूरे अभियान को एसडीएम के नेतृत्व में चलाया गया है . इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे मौर्या लोक कॉम्पलेक्स की पांच दुकानों को सील करने के साथ-साथ 30 लोगों को मास्क नहीं पहनने का जुर्माना भी लगाया गया है. फिलहाल यह पूरा अभियान संक्रमण को देखते हुए जारी रहेगा.