बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : मौर्या कॉम्पलेक्स की 5 दुकानों को किया गया सील, कोविड गाइडलाइन उल्लंघन केस में कार्रवाई - बिहार में कोरोना संक्रमण

राजधानी पटना में कोरोना गाइडनलाइन का उल्लंघन मामले में जिला प्रशासन ने मौर्या कॉम्पलेक्स की 5 दुकानों को सील कर दिया है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना :  मौर्या कॉम्पलेक्स की 5 दुकानों को किया गया सील,
पटना : मौर्या कॉम्पलेक्स की 5 दुकानों को किया गया सील,

By

Published : Jan 13, 2022, 10:01 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोविड गाइलाइन उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी पटना में भी जिला प्रशासन ने सड़कों पर अभियान चलाकर गाइडलाइन का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ ( Violation of Corona Guidelines in Patna ) कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें- IGIMS में चालू है इमरजेंसी सेवा, गंभीर रोगियों का किया जा रहा है इलाज

प्रशासन का अभियान पटना जंक्शन से शुरु होते हुए मौर्य लोक कॉपलेक्स तक के अंदर मौजूद दुकानों तक चला. इस दौरान शहर के सबसे फेमस मार्केट कहे जाने वाले मौर्या लोक कॉम्पलेक्स की कुल पांच दुकानों को सील किया ( Sealed 5 shops of Maurya Complex Patna ) गया है. कार्रवाई के दौरान बाजार में मौजूद दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वह एक दूसरे को समय पर दुकान बंद करने की सलाह देते नजर आए. साथ ही प्रशासन अभियान चलाकर मास्क नहीं पहननेवाले लोगों से जुर्माना भी वसूला है. ये पूरा अभियान एसडीएम के नेतृत्व में चलाया गया है.

देखें वीडियो

वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, कोरोना वायरस से असर को देखते हुए इस पूरे अभियान को एसडीएम के नेतृत्व में चलाया गया है . इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे मौर्या लोक कॉम्पलेक्स की पांच दुकानों को सील करने के साथ-साथ 30 लोगों को मास्क नहीं पहनने का जुर्माना भी लगाया गया है. फिलहाल यह पूरा अभियान संक्रमण को देखते हुए जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

बता दें बिहार में कोरोना संक्रमण (Covid Infection In Bihar) की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. रोज मिलने वाले आंकड़े डरा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 6393 नए मामले मिले हैं. इन मामलों के साथ ही बिहार में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31,374 हो गई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक सूबे में 6413 नए संक्रमित मिले थे. इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28659 तक पहुंचा था लेकिन अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार के पार कर गई थी.

इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details