बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तारेगना रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाने के 6 दिन बाद फिर से सजने लगी दुकानें - Taregna Railway Station

तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna Railway Station) में अतिक्रमण के रूप में सजी दुकानों को 18 अप्रैल को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तोड़ दी गई थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे वहीं पर दुकानें सजने लगी हैं. वहीं रेलवे प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

तारेगना रेलवे स्टेशन परिसर में  लगा अतिक्रमण
तारेगना रेलवे स्टेशन परिसर में लगा अतिक्रमण

By

Published : Apr 25, 2022, 2:31 PM IST

पटना (मसौढ़ी):पटना-गया रेलखंड पर स्थित तारेगना रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से बने सैकड़ों दुकानों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रेलवे प्रशासन की ओर से हटा दिया गया (Removal Encroachment From Taregna Railway Station) था. अब धीरे-धीरे एक बार फिर से उसी स्थान पर दुकानें सजनें लगी हैं. वहीं इस संबंध में रेलवे प्रशासन ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-पटना में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, तारेगना रेलवे स्टेशन के चार्ट में 150 अवैध दुकानें ध्वस्त

गौरतलब है कि बीते 18 अप्रैल को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया था. इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई थी कि दुकान लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान के महज 6 दिन बाद से ही दुकान फिर से सजने लगी हैं.

दुकानदारों की माने तो ठेकेदारों के माध्यम से पुलिस पैसा की वसूली कर रही है. अब जीआरपी पैसा वसूल रहा है या आरपीएफ यह उन्हें नहीं पता लेकिन ठेकेदार के माध्यम से पुलिस सभी दुकानदारों से नजराना वसूल रहे हैं, पैसा नहीं देने पर सबको यहां से जबरन हटा देते हैं. बहरहाल दुकाने एक बार फिर से सज गईं हैं. वहीं रेलवे प्रशासन इस बीच मूकदर्शक बना हुआ है.

'आरपीएफ पैसा वसूली नहीं कर रहा है. हम लोगों ने सख्त आदेश दिया है कि पुलिस के नाम पर वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रेलवे चार्ट में एक बार फिर से अतिक्रमण की शिकायत मिली है. उन लोगों पर फाइन के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई होगी.'- सुनील कुमार, रेल डीएसपी, गया

ये भी पढ़ें-VIDEO: जहानाबाद में अतिक्रमण हटाने गए CO और पुलिस पर ईंट-पत्थर लेकर टूट पड़ी महिलाएं

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details