पटना (मसौढ़ी):पटना-गया रेलखंड पर स्थित तारेगना रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से बने सैकड़ों दुकानों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रेलवे प्रशासन की ओर से हटा दिया गया (Removal Encroachment From Taregna Railway Station) था. अब धीरे-धीरे एक बार फिर से उसी स्थान पर दुकानें सजनें लगी हैं. वहीं इस संबंध में रेलवे प्रशासन ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-पटना में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, तारेगना रेलवे स्टेशन के चार्ट में 150 अवैध दुकानें ध्वस्त
गौरतलब है कि बीते 18 अप्रैल को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया था. इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई थी कि दुकान लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान के महज 6 दिन बाद से ही दुकान फिर से सजने लगी हैं.