बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में धनतेरस पर झाड़ू और बर्तन की बंपर खरीदी, अब तक 13 करोड़ का व्यापार - धनतेरस पर बर्तन

भले ही धनतेरस का मुहूर्त दो दिनों का हो लेकिन पहले ही दिन पटना में बर्तनों की बंपर खरीदारी जारी है. पटना में ही 12 करोड़ के बर्तन अब तक बिक चुके हैं. अपनी-अपनी छमता और जरूरतों के हिसाब से लोग झाड़ू और ज्वेलरी भी खरीद रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

पटना
बोरिंग रोड पर बर्तन की बंपर खरीदारी

By

Published : Oct 22, 2022, 8:52 PM IST

पटना: आज धनतेरस है (Dhanteras Pooja 2022) और आज के दिन बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. आज के दिन झाड़ू और बर्तन के साथ सोने-चांदी के जेवरात और वाहन खरीदने की परंपरा है. हालांकि ज्यादातर मध्यमवर्ग बर्तन और झाड़ू की खरीदी कर भगवान धनवंतरी की पूजा करते हैं. पटना के बोरिंग रोड और पटना मार्केट के साथ राजा बाजार, आशियाना, कंकड़बाग, स्टेशन मार्केट और बांकीपुर से लेकर दानापुर तक बर्तन दुकानों में घुसने तक की जगह नहीं है. दो दिन धनतेरस का मुहूर्त होने की वजह से लगातार खरीददारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2022: घर की दरिद्रता दूर भगाने के लिए खरीदें झाड़ू, धनतेरस पर बढ़ी मांग

''हम मधुबनी के रहने वाले हैं लेकिन पटना में रहते हैं आज बर्तन स्टैंड लेना था इसीलिए यहां पर आए हैं. आज बर्तन महंगा जरूर है लेकिन कुछ न कुछ खरीदना है. इसलिए बोरिंग रोड आए हैं''- हेमंत कुमार, खरीदार

वहीं बोरिंग रोड की रहने वाली श्वेता का कहना है कि हमने इंडक्शन कुकर लिया है. बहुत दिन पहले सोच रखा था कि धनतेरस में बर्तन की खरीदारी करेंगे. आज के दिन मान्यता है कि बर्तन खरीदना शुभ होता है. पहले से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार खुलकर लोग बाजार में आएंगे और खरीदारी करेंगे क्योंकि पिछले 2 सालों से कोरोना के संक्रमण के कारण त्यौहार फीका पड़ गया था. अकेले बोरिंग पर दो करोड़ से ज्यादा के बर्तन की बिक्री हो चुकी है.

एक अनुमान के मुताबिक पटना में 12 करोड़ से ज्यादा के बर्तन अब तक बिक चुके हैं. अभी भी खरीदारी चल रही है. कल भी धनतेरस का मुहूर्त होने के चलते अगले दिन भी खरीदने के लिए लोग बाजार में पहुंचेंगे. पटना में सिर्फ बर्तन की खरीदारी जमकर नहीं हुई बल्कि विभिन्न तरह के झाड़ू को भी लोगों ने खरीदा है. झाड़ू की खरीदी भी 1 करोड़ रुपए को पार कर चुकी है. कुल मिलाकर देखें तो महंगाई ज्यादा होने के बावजूद भी धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना के लोगों ने जमकर विभिन्न तरह के बर्तनों की खरीद कर रहे हैं. बाजार में पूरी तरह से रौनक देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details