पटना: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के सबसे बड़ी दवा मंडी कहे जाने वाले गोविंद मित्रा रोड के कई दवा दुकानदार भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसको देखते हुए केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की ओर से पूरे गोविंद मित्रा रोड को 3 दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस बंदी से पूरे बिहार में दवा की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ेगा.
गोविंद मित्रा रोड को बंद रखने का किया ऐलान
दरअसल, गोविंद मित्रा रोड के महिमा पैलेस और अन्य कुछ अपार्टमेंट में कई दवा विक्रेता कोरोना वायरस पीड़ित पाए गए हैं. पटना के गोविंद मित्रा रोड के पूरे सड़क के किनारे दवा की दुकानें स्थित है. जहां से पूरे बिहार की दवा की आपूर्ति की जाती है. एसोसिएशन की ओर से यह आशंका जताई गई है कि इस इलाके में दवा की खरीदारी करने आए लोगों में भी संक्रमण का प्रभाव हो सकता है. इसको देखते हुए केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की ओर से 30 जून से लेकर 2 जुलाई तक गोविंद मित्रा रोड को बंद रखने का ऐलान किया गया है.
दवाओं की आपूर्ति रहेगी जारी
हालांकि, एसोसिएशन की ओर से इस पूरे रोड और इलाके में मौजूद दवा दुकानों को सैनिटाइज करने का भी कार्य किया जाएगा. वहीं, एसोसिएशन की ओर से अपील की गई है कि आम जनों को असुविधा का सामना ना करना पड़े. इसके लिए जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी. इलाके में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए गोविंद मित्रा रोड के दोनों फर्लांग को 3 दिनों तक बंद रखने का ऐलान केमिस्ट और रजिस्ट्रेशन की ओर से किया गया है.