बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंगुली में लगी स्याही दिखाओ, फ्री में चाय और खाने में डिस्काउंट पाओ - बिहार चुनाव 2020

त्योहार में जहां, दुकानदार डिस्काउंट और गिफ्ट देने की बात करते हैं. वहीं, बिहार में लोकतंत्र के त्योहार में भी दुकानदार छूट और फ्री में चाय पिलाने की बात कर रहे हैं. मतदाता जागरूकता के लिए पटना के लोकल रेस्टोरेंट और टी स्टाल वाले भईया ने इस बात का ऐलान किया है.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट
पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

By

Published : Oct 24, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 9:08 AM IST

पटना:दिवाली, छठ और होली में बंपर धमाके के साथ दुकानों के बाहर आपने डिस्काउंट और गिफ्ट हैंपर का ऐलान करते हुए नोटिस जरूर पढ़ें होंगे. लेकिन इस साल बिहार में दिवाली से पहले लोकतंत्र का त्योहार 'चुनाव' होने हैं. इसको लेकर पटना के दुकानदार अब मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं और छूट के साथ-साथ फ्री में चाय पिलाने की बात कर रहे हैं.

चाचा की दुकान में मिलेगी फ्री चाय

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने का जिम्मा अब आम आदमी भी लेते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के बोरिंग रोड स्थित एक रेस्टोरेंट प्रबंधन ने वोट कर के आने वाले लोगों के लिए अपने रेस्टोरेंट में 10% का डिस्काउंट रखा है.

'3 नवंबर को जब लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर उनके रेस्टोरेंट आएंगे. तो उन्हें तीन प्रकार का वेलकम ड्रिंक्स फ्री मे दी जाएगी. इसके साथ खाने के बिल पर मतदाताओं को 10% की छूट दी जाएगी.'- अभिषेक कुमार, रेस्टोरेंट संचालक

चाय वाले चाचा का ऐलान
बोरिंग रोड इलाके के स्वामी विवेकानंद मार्ग में 1982 से चाय की दुकान चला रहे सुरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी ने अपनी दुकान के आगे एक पोस्टर लगा रखा है. इस पोस्टर के मुताबिक, 'मतदान के बाद जो अंगुली पर लगी स्याही दिखाएगा, उसे चंद्रवंशी फ्री में चाय पिलाएंगे.'

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

'लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह मुहिम छेड़ रखी है. अखबारों और चैनलों में हर बार देखता हूं कि मतदान प्रतिशत बेहद कम रहता है इसलिए ऐसा करने का सोचा. ताकि लोग वोट करने जाएं.'-सुरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, चाय दुकान संचालक

बिहार के सभी जिलों में प्रशासनिक स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस बार कोरोना काल को देखते हुए प्रशासन के सामने मतदान प्रतिशत बढ़ाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसे में अभिषेक और सुरेंद्र जैसे जिम्मेदार इंसान उनकी चलाई जा रही मुहीम में एक अहम किरदार निभा रहे हैं. ईटीवी भारत भी अपील करता है कि अपने कीमती वोट को बर्बाद ना करें. लोकतंत्र के त्योहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें क्योंकि हर एक वोट जरूरी होता है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details