पटना: राजधानी पटना में हथियार के बल पर चंदा उगाही का सिलसिला काफी सालों से बंद है. इसी कड़ी में एक बार फिर राजधानी पटना में हथियार के बल पर सरस्वती पूजा और तिरंगा यात्रा निकालने के लिए कुछ युवकों ने चंदा वसूलने का प्रयास किया गया. हालांकि, लोगों की सक्रियता की वजह से एक युवक को लोगों ने पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया है.
दरअसल, यह पूरा मामला पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड का है. जहां युवकों ने हथियार के बल पर सरस्वती पूजा और तिरंगा यात्रा के नाम पर नाला रोड के दुकानदारों से चंदा उगाही करने पहुंचे थे. शुक्रवार की शाम पटना के नाला रोड के दुकानदार अचानक कुछ युवकों को दौड़ाकर बीच सड़क पर पीटने लगे.
हथियार के बल पर चंदा वसूलने गए युवक
इस मौके पर पहुंची पुलिस और मीडिया को दुकानदारों ने जानकारी दी कि काजीपुर इलाके के कुछ युवक हथियार के बल पर नाला रोड के दुकानदारों से जबरन चंदे की उगाही करने पहुंचे हैं और जब दुकानदारों ने इसका विरोध किया. मौके पर मौजूद युवकों ने हथियार के बल पर जबरन चंदा उगाही करने का प्रयास किया है.
पढ़ें:हाइवे के लुटेरोंं ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट ली 1 करोड़ 7 लाख रुपए की दवा
नाला रोड के स्थानीय दुकानदार मंटू बताते हैं कि 3 बाइक पर सवार होकर नाला रोड इलाके के दुकानदारों से सरस्वती पूजा और तिरंगा यात्रा निकालने के नाम पर चंदा की मांग करने पहुंचे. उनके पीछे-पीछे लाठी-डंडों से लैस आधा दर्जन युवक भी थे. ये सभी युवक दुकानदारों से चंदा की मांग करने नाला रोड स्थित रामकृष्ण आश्रम के समीप पहुंचे.
चंदा वसूलते समय हथियार को दुकानदारों के सामने रखा
वहीं, उन युवकों को दुकानदार के पास जाकर चंदा लेने का सुझाव दिया. दुकानदारों से चंदा ना मिलने के बाद तमतमाए युवक नाला रोड स्थित दुकानदार संघ कार्यालय जा पहुंचे और उसी में से कुछ युवकों ने हथियार निकाल कर नाला रोड दुकानदार संघ के सदस्यों के सामने रख चंदा की मांग करने लगे.
तभी मौके पर मौजूद लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए उन युवकों को खदेड़ दिया. वहीं, दुकानदार बताते हैं कि चंदा मांगने पहुंचे युवकों में से तीन युवकों ने हथियार लिए हुए थे और हथियार का भय दिखाकर वह नाला रोड के दुकानदारों से जबरन चंदा उगाही करने पहुंचे थे.