पटना:राजधानी के फुटपाथ दुकानदारों ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस उनसे अवैध वसूली करती है. जिससे वह काफी परेशान हैं. महीनों से चल रहे वसूली के खिलाफ आखिरकार दुकानदारों का गुस्सा फूटा और वह सड़क पर बैठ गए. जिससे घंटों यातायात बाधित रहा.
घंटों बाधित रहा यातायात
प्रदर्शनकारियों में शामिल फुटपाथ दुकानदार जू गेट नंबर 1 के सामने अपनी दुकान लगाते हैं. इनका आरोप है कि शास्त्री नगर थाना पुलिस उनसे अवैध वसूली करती है. फुटपाथ दुकानदारों का कहना था कि वह इसकी शिकायत डीजीपी महोदय से करना चाहते हैं. लेकिन, डीजीपी महोदय से मुलाकात नहीं हो पा रही है. तंग आकर वह पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना के फुटपाथ दुकानदारों ने घंटों बेली रोड को जाम रखा.