बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सड़क पर उतरे फुटपाथ दुकानदार, पुलिसवालों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप - shopkeepers are protesting

पुलिस मुख्यालय जामकर विरोध जता रहे फुटपाथ दुकानदारों का कहना था कि एक तरफ डीजीपी बेहतर पुलिसिंग की बात करते हैं. लेकिन, दूसरी ओर उन्हीं के विभाग के लोग हमें परेशान करते हैं.

सड़क पर उतरे दुकानदार

By

Published : Jun 26, 2019, 8:25 PM IST

पटना:राजधानी के फुटपाथ दुकानदारों ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस उनसे अवैध वसूली करती है. जिससे वह काफी परेशान हैं. महीनों से चल रहे वसूली के खिलाफ आखिरकार दुकानदारों का गुस्सा फूटा और वह सड़क पर बैठ गए. जिससे घंटों यातायात बाधित रहा.

पुलिस और दुकानदार का बयान

घंटों बाधित रहा यातायात
प्रदर्शनकारियों में शामिल फुटपाथ दुकानदार जू गेट नंबर 1 के सामने अपनी दुकान लगाते हैं. इनका आरोप है कि शास्त्री नगर थाना पुलिस उनसे अवैध वसूली करती है. फुटपाथ दुकानदारों का कहना था कि वह इसकी शिकायत डीजीपी महोदय से करना चाहते हैं. लेकिन, डीजीपी महोदय से मुलाकात नहीं हो पा रही है. तंग आकर वह पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना के फुटपाथ दुकानदारों ने घंटों बेली रोड को जाम रखा.

आक्रोशित दुकानदारों को समझाती पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस
सड़क जाम की सूचना पाकर शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पहले तो प्रदर्शनकारी बात समझने को तैयार नहीं थे. लेकिन, बहुत समझाने के बाद फुटपाथ दुकानदारों ने सड़क जाम तो हटा लिया. लेकिन, उसके बाद भी प्रदर्शन करते रहे. पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि वह दुकानदारों की समस्या पदाधिकारी से कहेंगे और जल्द संज्ञान लेंगे.

DGP से नाराज दिखे दुकानदार
वहीं, मौके पर प्रदर्शन कर रहे फुटपाथ दुकानदारों का कहना था कि फेसबुक लाइव के जरिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बार-बार कहते हैं कि गरीबों को कभी भी दिक्कत नहीं होगी. बेहतर पुलिसिंग मिलेगी. लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो पाता है. पुलिस बार-बार अवैध वसूली के नाम पर उन लोगों को तंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details