पटनाःबिहार में अपराध (Crime In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में राजधानी पटना में अपराधियों ने एक मूंगफली विक्रेता को गोली मार (Shopkeeper Shot in Patna) दी. घटना पटना आईटीआई के नजदीक एचडीएफसी बैंक के पास की है. घायल मूंगफली विक्रेता को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल ने बताया कि मामला बुधवार देर रात 3 बजे का है. मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप
हमले में घायल का नाम मौसिन है. मिली जानकारी के अनुसार मौसिन नाम का युवक पेशे से मूंगफली बेचने का काम करता है. वह आईटीआई के नजदीक सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहता है. बुधवार देर रात घर के बाहर सोया हुआ था. 3 की संख्या में अपराधियों ने मौसिन को नींद से उठाया. इसके बाद अपराधियों ने उससे मोबाइल की मांग की. मोबाइल देने में आनाकानी करने पर अपराधियों ने पहले मौसिन के साथ हाथापाई की. इसके बाद मौसिन को गोली मार दी.
पटना में मूंगफली विक्रेता को गोली मारी पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल ने बताया कि रात 3 बजे इस घटना की जानकारी उन्हें मिली थी. घटना में घायल मूंगफली बेचने वाले मौसिन की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना को तीन की संख्या में अपराधियों ने अंजाम दिया है, जिसे चिह्नित कर गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-पहले दिन ही बच्चों के वैक्सीनेशन में गड़बड़ी: नालंदा में दो भाइयों को Covaxin की जगह दे दी Covishield
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP