बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः लॉकडाउन के बाद शुरू हुई शूटिंग, कलाकारों में उत्साह - Shooting at Patna Ganga Ghat

कोरोना से रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. इस बीच गानों की शूटिंग भी थम गई थी. पर्व सीजन शुरू होने के बाद एक बार फिर से शूटिंग शुरू हुई है. जिसे लेकर कलाकारों में काफी उत्साह दिख रहा है.

p
p

By

Published : Nov 6, 2020, 9:51 PM IST

पटना: लंबे लॉकडाउन के बाद पर्व-त्यौहारों का सीजन शुरू होते ही कलाकारों ने एक बार फिर से शूटिंग शुरू कर दिया है. राजधानी पटना में गंगा किनारे विभिन्न स्थानों पर कलाकार भैया दूज और छठ के गीतों की शूटिंग कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान कलाकारों का काम बंद हो गया था. ऐसे में उनकी परेशानी भी बढ़ गई थी. एक बार फिर से काम शुरू होने से कलाकारों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.

गंगा किनारे हो रही शूटिंग
भोजपुरी की दिग्गज गायिका खुशबू उत्तम राजधानी स्थित बोरिंग रोड से सटे गंगा किनारे बने हवेली पटना में भैया दूज के गानों की शूटिंग कर रहीं है. उन्होंने जल्द से जल्द से कोरोना संकट खत्म होने कामना की.

देखें वीडियो

"पिछले 8 महीने से लॉकडाउन के कारण सभी कार्य बंद पड़े थे. त्योहारों के सीजन में फिर से गीतों की शूटिंग शुरू हुई है. फिर से काम पर लौटे का अलग सुकून है. दीपावली, भैया दूज और छठ के गीतों कि शूटिंग कर रही हूं और छठी मैया से प्रार्थना करती हूं कि जल्द से जल्द भारतवर्ष से कोरोना का संकट खत्म हो और जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो जाए." - खुशबू उत्तम, भोजपुरी गायिका

"शूटिंग शुरू होने के बाद एक बार फिर से काम पर लौटा हूं. छठ के गानों की शूटिंग को लेकर सभी कलाकारों में काफी उत्साह है. छठ मैया से कामना है कि लोगों को कोरोना से मुक्ति दिलाए." - आकाश मिश्रा, भोजपुरी गायक

गंगा घाट पर शूटिंग करते कलाकार

आकाश मिश्रा ने गंगा घाट पर छट के गाने की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने गीत भी सुनाएं,'लेके कल सूप खाड़ बानी, घाट खातिर बाट जोह तानी.'

छठ मैया से कामना- फिर से ना लगे लॉकडाउन
आकाश के साथ शूटिंग कर रहीकलाकार पूजा ने बताया, 'वापस काम पर लौटने पर काफी खुशी महसूस हो रही है. छठ मैया से प्रार्थना है कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगे और देश में फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत नहीं आए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details